प्रदेश में श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम हेली सेवा (Kedarnath Heli Seva) जारी है। बता दें सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी थी। साथ ही कई हेलिकॉप्टर और होटलों की बुकिंग भी रद्द हो गई थी।
जारी है Kedarnath Heli Seva
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब चौथे दिन में पहुंच गया है। आज यानी शनिवार को सरहद पर हालात औऱ भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई सीमावर्ती शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
उकसावे की कोशिश कर रही पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तानी सेना लगातार उकसावे की कोशिशें कर रही है। इसी तनाव के चलते सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक बंद कर दी थी। लेकिन अब एक बार फिर केदारनाथ हेली सेवा शुरू कर दी गई है।