गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. जबकि केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए भैयादूज के पावन पर्व पर बंद कर दिए जाएंगे.
कल होंगे केदारनाथ धाम के कपाट बंद
केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के मौके पर दिन तीन नवंबर को साढ़े आठ बजे परंपरानुसार बंद कर दिए जाएंगे. जबकि इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 3 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 17 नवंबर रात नौ बजकर सात मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे.
16 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
केदारनाथ धाम में शीतकाल के लिए मन्दिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू तेज हो गई है. बीते शुक्रवार को परंपराओं के अनुरूप मंदिर के गर्भगृह से हक-हकूकधारियों ने भगवान केदारनाथ का छत्र निकाला. बता दें केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16 लाख से अधिक पहुंच गई है.
ओंकारेश्वर मंदिर ऊंखीमठ में दर्शन देंगे बाबा केदार
पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊंखीमठ उत्सव डोली पहुंचेगी. जहां केदारनाथ बाबा श्रद्धालुओं को छह महीने तक दर्शन देंगे.