20 नवंबर को होने वाले केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान पर उतारा है. बता दें मनोज रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. लंबे समय से ही मनोज रावत के नाम चौतरफा चर्चा थी.
कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान
20 नवंबर को केदारनाथ में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दल लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. ऐसे में आज कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम के ऐलान कर दिया है.पर्यवेक्षकों ने सर्वे के बाद हाईकमान को नामों का पैनल भेजा था. जिसके बाद दिल्ली हाईकमान ने मनोज रावत के नाम पर मुहर लगाई है. बता दें 20 नवंबर को केदारनाथ सीट को लेकर उपचुनाव होना है.
चर्चाओं में था रावत का नाम
हालांकि इससे पहले भी मनोज रावत का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में था. कहा जा रहा था कि मनोज रावत को ही कांग्रेस टिकट देगी. जिसकी अब आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का रिएक्शन सामने आया है.
सामने आया प्रदेश अध्यक्ष का रिएक्शन
माहरा ने कहा कि मनोज रावत पूर्व में वहां के विधायक रह चुके हैं. उनका स्थानीय लोगों के साथ गहरा संबंध है. वह उनके बीच उठते बैठते हैं. क्षेत्र की जानकारी रखने में सक्षम है. माहरा ने कहा कि भाजपा में इस समय सिरफुटव्वल की स्थिति है, जबकि कांग्रेस में सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा गणेश गोदियाल, कुंवर साजवान, शशि सेमवाल सहित कई नेता वहां नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं. रावत अब मजनूटी के साथ चुनाव लड़ेंगे.