Udham Singh Nagar

काशीपुर : सर्राफा व्यवसायी से बहस के दौरान चली गोली, 2 घायल, सुनार को लोगों ने पीटा

devbhoomi news

काशीपुर । छोई हनुमान धाम से लौट रहे काशीपुर निवासी एक सर्राफ की भवानीगंज चौराहे पर कुछ लोगों से हुई बहस व हाथापाई के दौरान चली गोली से दो लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने सुनार की जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक काशीपुर निवासी एक सर्राफा व्यवसायी आज रामनगर के नजदीक छोई में हनुमान धाम गया था। देर शाम जब वह लौट रहा था तो भवानीगंज चौराहे पर उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई जो इतनी बढ़ गई कि वहाँ लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच बताते हैं कि सर्राफा व्यवसायी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी जिससे दो लोग घायल हो गए। हालांकि सर्राफा व्यवसायी का कहना है कि छीना झपटी की वजह से गोली चली।

रामनगर कोतवाल ने बताया कि दो युवक इस घटना में घायल हुये हैं। साथ ही सर्राफा व्यवसायी को भी कुछ चोटें लगी है। दोनों घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई थी।

Back to top button