Udham Singh NagarBig News

काशीपुर में बिना अनुमति निकाला ‘I Love मोहम्मद जुलूस’, भीड़ ने पुलिस को बुरी तरह पीटा, वीडियो देखें

काशीपुर का माहौल रविवार रात उस समय बिगड़ने लगा जब देर रात अचानक सड़कों पर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद जुलूस’ निकला। इस दौरान जुलूस में एकत्रित भीड़ ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को देख उनकी मारपीट कर दी।

Kashipur में बिना अनुमति निकाला ‘I Love मोहम्मद जुलूस’

घटना रविवार देर शाम की है। काशीपुर के अलीखान इलाके में कुछ लोगों ने सड़कों पर उतरकर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल दिया। भीड़ में एकत्रित लोगों ने प्रशासन से इसकी कोई अनुमति नहीं ली थी, न ही पुलिस को इसकी कोई जानकारी थी। देखते ही देखते भीड़ बढ़ी और बवाल शुरू हो गया।

पुलिस के साथ मारपीट

जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट कर पथराव भी किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस पूरी घटना में सबसे अहम बात यह रही कि पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से काम लिया। वरना हालात बेकाबू हो सकते थे।

पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू

पुलिस को जैसे ही लोगों के सड़कों पर प्रदर्शन करने की सूचना मिली। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रण में किया। भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण शहर में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button