
Chandu Champion Advance Booking Day 1: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन'(Chandu Champion) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में कार्तिक के इस अलग रोले को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
फिल्म मेकर्स ने बुर्ज खलीफा पर एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट की है। ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट(Chandu Champion Advance Booking) के साथ शुरूआती बुकिंग के आकड़ें भी सामने आ गए हुई। जो बेहतरीन ओपनिंग की तरफ इशारा कर रही है।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग (Chandu Champion Advance Booking)
बता दें की फिल्म Chandu Champion में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की जोड़ी पहली बार साथ आई है। स्पोर्ट्स ड्रामा इस बायोपिक है में कार्तिक मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाते नज़र आएंगे। ऐसे में फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।
छप्परफाड़ ओपनिंग कर सकती है Chandu Champion
खबरों की माने तो ओपनिंग डे के लिए ‘चंदू चैंपियन’ के करीब 4218 टिकटें बिक चुकी हैं। देशभर में इस फिल्म के कुल 2101 शो चलेंगे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही काइब 12.82 लाख का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म के एडवांस बुकिंग में और टिकट बिकेंगे। जिससे फिल्म जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है।
इस दिन होगी रिलीज (Chandu Champion Release Date)
14 जून को कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को यूए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। फैंस का इस फिल्म के लिए करे बना हुआ है।