Entertainment

सूरज बड़जात्या की फिल्म में प्रेम की भूमिका में नजर आएंगे Kartik Aaryan, सलमान खान को किया रिप्लेस!

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बेक-टू-बेक कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। इस वक्त अभिनेता अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का काफी लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो अभिनेता निर्देशक सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म को साइन किया है। जिसमें वो सलमान खान को रिपलेस करेंगे।

kartik aryan

Kartik Aaryan प्रेम का रोल करेंगे अदा

अभिनेता की सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों को देखा जाए तो उसमे उनका नाम प्रेम ही रहता है। ऐसे में निर्देशक सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में हिरो का नाम भी प्रेम ही है। लेकिन ये फिल्म अब सलमान की जगह Kartik Aaryan को मिल गई है। अगर ये खबर सही निकली तो कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म में प्रेम का रोल अदा करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए मेकर्स और कार्तिक के बीच मीटिंग हो चुकी है। ऐसे में अब फिल्म के लिए बाकी कलाकारों को सेलेक्ट करना शुरू हो गया है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर( Kartik Aaryan Upcoming Films)

कहा जा रहा है कि ‘चंदू चैंपियन’ के दस्तक देने के बाद कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। कार्तिक की फिल्म चंदू चैंपियन को देखा जाए तो ये फिल्म पैरालिंपिक मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।

Kartik Aaryan Vidya Balan and Tripti Dimri Bhool Bhulaiyaa 3

फिल्म का गाना और ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। ऐसे में अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इन फिल्मों के अलावा अभिनेता ‘भूल भुलैया 3’ में भी दिखाई देंगे। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी अभिनय करते नजर आएंगे।


Back to top button