बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए है। साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से अभिनेता लोगों के दिलों में छा गए। उनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
जिसके बाद अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की माने तो फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग कार्तिक जल्द ही शुरू करने वाले है।
इस दिन शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग को जल्द ही शुरू किया जाएगा। फिलहाल अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म के लिए बेसिक प्लॉट तैयार किया जा चुका है। फिल्म के बाकी पहलु पर काम किया जा रहा है। खबरों की माने तो फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर आ जाएगी।
इस दिन हो सकती है रिलीज़
खबरों की माने तो साल 2024 में दिवाली के समय फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज़ किया जाएगा। कार्तिक ‘भूल भुलैया 3 से पहले फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का शूट करेंगे। इस फिल्म को डायरेक्टर कबीर खान द्वारा बनाया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से पहले वो एक और कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने की उम्मीद में है। इस फिल्म में वो अभिनेता शाहिद कपूर को कास्ट करेंगे। कार्तिक आर्यन की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3′, और भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में शामिल है।