Big NewsDehradun

विपक्षी विधायकों की समीक्षा बैठक पर करन माहरा ने बोला हमला, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायकों के साथ आज समीक्षा बैठक की जा रही है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल उठाए हैं। सवाल उठाने के साथ ही करन माहरा ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

विपक्षी विधायकों की समीक्षा बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष का हमला

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विपक्षी विधायकों की समीक्षा बैठक पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये हमारे विरोध का ही नतीजा है। विपक्षी विधायकों के विरोध के बाद आज सरकार को विपक्षी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करनी पड़ी।

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक होती है उसमें विपक्षी विधायकों को क्यों नहीं बुलाया जाता। ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर सत्ता पक्ष के विधायकों की अलग बैठक होती है। इसके सथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी विधायकों की अलग बैठक क्यों हो रही है।

सरकार की स्थिति है बहुत खराब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि सरकार की स्थिति बहुत खराब है। सरकार की स्थिति इसलिए खराब है क्योंकि सत्ताधारी दल के विधायक ही सरकार से आए दिन शिकायत करते हैं। विधायक अक्सर शिकायत करते नजर आते हैं कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button