Entertainment : Kill: करण जौहर ने अनाउंस किया अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट, लीड रोल में नज़र आएंगा ये टीवी अभिनेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

kill: करण जौहर ने अनाउंस किया अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट, लीड रोल में नज़र आएंगा ये टीवी अभिनेता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kill

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर आज कल अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर व्यस्त है। हालही ही में रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है।

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस को सोशल मीडिया से मिक्स्ड रिव्यु मिल रहे है। सात साल बाद करण ने इस फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। ऐसे में अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनाने जा रही फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।

लीड रोल में लक्ष्य लालवानी

करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किल’ की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म में वो एक्शन करते दिखाई देंगे।

Entertainment News In Hindi

टोरंटो में होगा प्रीमियर

इस फिल्म का निर्देशन नागेश भट्ट द्वारा किया जा रहा है। फिल्म इंडिस्ट्री में लक्ष्य इस फिल्मएक एक्शन हीरो के तौर पर कदम रखेंगे। फिल्म में दर्शाये जाने वाले एक्शन सीन कोरिया के फेमस एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट ओह के की निगरानी में किए जाएंगे।

बता दें ओह ने पैरासाइट, स्नोपीयरर और एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।

कौन हैं लक्ष्य लालवानी?

टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी शो पोरस में का हिस्सा थे। ये देश का सबसे मेहंगा टीवी शो है जो 500 करोड़ के बजट में बना था। इसके अलावा वो परदे में है मेरा दिल, अधूरी कहानी हमारी आदि सीरियल में काम कर चुके है। साल २०१५ में वारियर हाई से उनका टीवी का सफर शुरू हुआ था

Share This Article