
Kantara Chapter 1 OTT Release: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 670 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। देशभर में फिल्म ने 490 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। इसी बीच फिल्म ओटीटी रिलीज की खबर सामने आ रही है। चलिए जानते है कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘कांतारा चैप्टर 1’
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है। फिल्म हिंदी से लेकर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। खबरों की माने तो फिल्म रिलीज के करीब आठ हफ्तों बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म की स्ट्रीमिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
सिनेमाघरों में छाई ‘कांतारा: चैप्टर 1’
‘कांतारा: चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। कर्नाटक की रहस्यमय लोककथाओं पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भावनाओं और अमेजिंग सीन्स का काफी अच्छा ब्लेंड है। इसमें ऋषभ शेट्टी के अलावा जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया अभिनय करते नजर आएंगे।