Entertainmenthighlight

OTT पर हिंदी में रिलीज होने जा रही ‘कांतारा चैप्‍टर 1’, जानिए कब और कहां देखें – kantara chapter 1 hindi ott release date

kantara chapter 1 hindi ott release date: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ साल 2025 की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। इसी बीच फैंस इस फिल्म का हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होने का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। कन्नड़ में बनी ये फिल्म हाल ही में ओटीटी पर तमिल तेलुगू और मलयालम में स्ट्रीम होने लगी। जिसके बाद दर्शक इसके हिंदी वर्जन का इतंजार कर रहे थे। अब फाइनली इसकी हिंदी ओटीटी रिलीज की डेट भी सामने आ गई है।

OTT पर हिंदी में रिलीज होने जा रही ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ kantara chapter 1 hindi ott release date

साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की प्रीक्‍वल ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में करीब 618.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 848.15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। जिसके चलते ये साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई।

फिल्म की हिंदी OTT रिलीज

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दो हफ्ते पहले Prime Video पर रिलीज किया गया था। लेकिन हिंदी वर्जन के बिना ही। हालांकि अब खबर आ रही है कि जल्द ही फिल्म के हिंदी डब वर्जन को भी Prime Video पर ही स्‍ट्रीम किया जाएगा। 27 नवंबर 2025 से आप ‘कांतारा चैप्टर 1’ को घर बैठे हिंदी में देख सकते हैं।

Back to top button