Entertainment : Kantara Chapter 1 Collection: पहले ही दिन ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग, धुआंधार कमाई से चौंकाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kantara Chapter 1 Collection: पहले ही दिन ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग, धुआंधार कमाई से चौंकाया

Uma Kothari
2 Min Read
Rishabh Shetty kantara-chapter-1-x-review in hindi

Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी (rishabh shetty) की ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ बीते दिन दो अक्टूबर को बॉक्‍स ऑफिस रिलीज हो गई। आते ही बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी ने तहलका मचा दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर प्रेडिक्‍शन की उम्‍मीद से कहीं ज्यादा कमाई की है।

अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 45-50 करोड़ की कमाई करेगी। लेकिन फिल्म ने इससे भी ज्यादा कमाई कर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। हैरानी की बात तो ये है कि हिंदी वर्जन में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है।

Kantara Chapter 1 Collection: पहले ही दिन ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग

साल 2025 में रजनीकांत की ‘कुली ने पहले दिन 65 करोड़ की कमाई कर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब ले रखा है। जिसके बाद लिस्ट में 63.75 करोड़ की ओपनिंग कर तेलुगू फिल्‍म ‘दे कॉल हिम ओजी’ है। ऐसे में अब तीसरे नंबर पर कन्‍नड़ फिल्‍म ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ आ गई है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ओपनिंग डे पर सभी 5 भाषाओं को मिलाकर 60 करोड़ रुपये की कमाई की है। मजे की बात ये है कि हिंदी वर्जन में फिल्म ने सबसे अधिक 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो वहीं कन्‍नड़ में इसने 18 करोड़, तेलुगू से 12.5 करोड़, तमिल में 5.25 करोड़ और मलयालम भाषा से 4.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग डे कलेक्‍शन वाली फ‍िल्‍में

  • कुली: 65 करोड़ रुपये
  • दे कॉल हिम ओजी: 63.75 करोड़ रुपये
  • कांतारा चैप्‍टर 1: 60.00 करोड़ रुपये
  • गेम चेंजर: 51.00 करोड़ रुपये
  • वॉर 2: 52.00 करोड़ रुपये
  • हरि हर वीरा मल्‍लू: 34.75 करोड़ रुपये
  • छावा: 31.00 करोड़ रुपये
  • सिकंदर: 26.00 करोड़ रुपये
  • गुड बैड अग्‍ली: 29.25 करोड़ रुपये
  • विदामुयार्ची: 26.00 करोड़ रुपये
Share This Article