Big NewsDehradun

पांच साल के लिए कालिंदी अस्पताल हुआ ब्लैक लिस्ट, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का खेला था खेल

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजधानी देहरादून के कालिंदी अस्पताल में पिछले दिनों फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। जिसके बाद कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

पांच साल के लिए ब्लैक लिस्ट हुआ कालिंदी अस्पताल

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का खेल खेलने पर कालिंदी अस्पताल को अब पांच साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कालिंदी अस्पताल को पांच साल के लिए काली सूची में डाला दिया है। इस से संबंधित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

प्राधिकरण ने ऑडिट में फर्जीवाड़े का किया था खुलासा

अस्पताल के इस फर्जीवाड़े का खुलासा प्राधिकरण ने ऑडिट में किया था। इस ऑडिट में खुलासा हुआ था कि 171 सर्जरी के मामलों में मरीजों के मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही 410 मरीजों के इलाज में ओटी टेक्नीशियन से एनेस्थसिया दिया गया है।

ऐसे खेला था फर्जीवाड़े का खेल

अस्पताल के इस फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा फर्जी बिल लगाने पर हुआ था। अटल आयुष्मान योजना के तहत हॉस्पिटल की ओर से लाखों के फर्जी बिल क्लेम के लिए भेजे गए।

जिस पर प्रधिकरण को शक हुआ जिसके बाद अस्पताल में ऑडिट किया गया था। इसमें अस्पताल की पोल खुल गई थी। इसमें खुलासा हुआ था कि अस्पताल ने लाखों के फर्जी बिल क्लेम के लिए लगाए थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button