Entertainment

Devara Part-1 की पहली झलक आई सामने, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए Junior NTR

Devara Part-1: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर(Junior NTR) आज कल अपनी आने वाली फिल्म देवारा(Devara Part-1) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। एनटीआर की एक्शन पेक्ड इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक दर्शकों के लिए जारी की है।

Devara Part-1 की पहली झलक आई सामने

फिल्म देवारा पार्ट 1 की झलक शेयर की गई है। जिसमें मूवी में जूनियर एनटीआर के किरदार को दिखाया गया है। वीडियो के अंत में अभिनेता कहते हैं कि- “इस समंदर ने मछलियों से ज्यादा खून-खंजर देखें, शायद इसी लिए इसे लाल समंदर कहते हैं।” वीडियो में अभिनेता को एक्शन करते दिखाई दे रहे है। एक्शन देख फैंस की एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है। ऐसे में अब darshak इस फिल्म के टीज़र और ट्रेलर की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है।

लीड रोल में जाह्नवी कपूर

पैन इंडिया एक्शन ड्रामा इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट बॉलीवुड की जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी एहम किरदार है। इसके अलावा श्रीकांत मेका, नारायण, टॉम शाइन चाको भी एहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।

फिल्म रिलीज डेट (Devara Part-1 Release Date)

फिल्म का पहला पार्ट चार अप्रैल रिलीज़ होने जा रहा है। इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को डायरेक्ट नंदामुरी कल्याण राम द्वारा किया गया है। इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

Back to top button