राजधानी देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून के रिलायंस शोरुम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों तक तो पुलिस नहीं पहुंच पाई है। लेकिन उनकी पहचान होने के बाद उनका क्राइम रिकॉर्ड जरुर सामने आ गया है। जिस गैंग ने देहरादून में डकैती को अंजाम दिया उसी गैंग पर अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।
सामने आया बदमाशों का क्राइम रिकॉर्ड
रिलायंस ज्वैलर्स में करोड़ों की लूट मामले में पुलिस ने गैंग के सदस्यों का रिकॉर्ड खंगाल लिया है। बताया जा रहा है गैंग के लीडर सुबोध और उसके सहयोगी गैंग पर अलग-अलग राज्यों में संगीन धाराओ में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस आरोपी सुबोध को पुलिस कस्टडी में लातूर लाई है।
लातूर में दून पुलिस कर रही गैंग के सरगना से पूछताछ
दून पुलिस की टीम द्वारा आरोपी से लातूर में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक गैंग के सरगना सुबोध कुमार बिहार जेल के अंदर से ही अपने गैंग को अपडेट करने और अपने सहयोगी गैंग से संपर्क में रहने की जानकारी दून पुलिस को मिली है। यह गैंग अब तक अलग-अलग राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दे चूका है।
गैंग सरगना का आपराधिक इतिहास
- सुबोध सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ रायपुर में दो मुकदमे
- सितंबर 2016 में महाराष्ट्रनागपुरमें 29 किलो सोना लूटा
- दिसंबर 2016 में पश्चिम बंगाल में 21.750 किलो सोना लूटा
- जुलाई 2017 को जयपुर, राजस्थान मुथुट फाईनेंस में 26-27 लाख की लूट
- दिसंबर 2017 को पश्चिम बंगाल56 किलो सोना लूटा
- फरवरी 2017 को कलकता पार्क स्ट्रीट में मुकदमा पंजीकृत
- जून को पश्चिम बंगाल में मुकदमा पंजीकृत
- जनवरी 2017 को छतीसगढ़ में मुकदमा पंजीकृत
- 2017 में पश्चिम बंगाल और जयपुर राजस्थान में मुकदमा दर्ज
- 2018 में पटना में मुकदमा पंजीकृत
- जुलाई 2019 को बिहार और महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज
बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में जुटी पुलिस
हालांकि पुलिस डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। बिहार समेत महाराष्ट्र में भी बदमाशों की तलाश की जा रही है। SSP अजय सिंह के मुताबिक आरोपी सुबोध और उसके सहयोगी गैंग द्वारा फाइनेंस कंपनियों, ज्वेलर्स शोरूम और बैंकों को टारगेट करते हुए हथियारों के दम पर लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है।
सुरक्षा मानकों की हो रही थी अनदेखी
बता दें ज्वैलरी शोरुम को लुटेरे टारगेट कर रहे हैं वहां करोड़ों का सामान होने के बावजूद भी सुरक्षा के इंतेजाम नाकाफी है। बताया जा रहा है इन रिलायंस शोरुम में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही थी। कयास लगाए जा रहे है कि कहीं इसके पीछे इंश्योरेंस क्लेम का खेल तो नहीं। देहरादून पुलिस इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है।