राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस खुलासे के करीब बढ़ती दिख रही है। पुलिस ने एक लुटेरे को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
लूट में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दून रिलायंस के ज्वैलरी शोरुम में लूट मामले में पुलिस ने लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अखिलेश (24) उर्फ अभिषेक पुत्र स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह निवासी सीतामढ़ी के रूप में हुई है। अखिलेश लूट में शामिल मुख आरोपी है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अखिलेश रायगंज (पश्चिम बंगाल) के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ की डकैती में भी शामिल था।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पश्चिम बंगाल पुलिस ने देहरादून पुलिस को आरोपी के संबंध में जानकारी दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद स्कॉर्पियो वाहन समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लूट में शामिल होने की बात कबूल ली है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये है पूरा मामला
दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।
घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।