Jawan OTT: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। सिनेमाघरों में ग़दर मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर भी धमाल कर रही है। ऐसे में ओटीटी पर शाहरुख़ खान की फिल्म ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जवान ने बनाया ओटीटी पर नया रिकॉर्ड
मल्टी स्टारर फिल्म जवान को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद फिल्म ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। जवान फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख की जवान को नेटफ्लिक्स यूजर काफी प्यार बरसा रहे है।
शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
किंग खान ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा की ‘ये बात बताने में उन्होंने काफी ख़ुशी हो रही है की नेटफ्लिक्स पर जवान देश में सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म बन गई है। ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंडेट वर्जन जारी करने के साथ उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया। दर्शक फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे है। जवान फिल्म नहीं एक सेलिब्रेशन हैं।’
शाहरुख़ की फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन
शाहरुख़ की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को देखे तो जवान ने 1143 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है। अब दर्शक शाहरुख़ की अगली फिल्म डंकी के इंतज़ार में है। 22 दिसंबर को डंकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।