भारत का ‘Chandrayaan 3’ मून मिशन सफल हो गया है। ये पूरे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है। बड़े बड़े दिग्गज और फिल्मी कलाकार सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहे है। ऐसे में इस ऐतिहासिक पल को कुछ मेकर्स फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने लाना चाहते है।
‘चंद्रयान 3’ पर बनेगी फिल्म
इस रेस में कई सारे डायरेक्टर लाइन में है। फिल्म के नाम भी कई मेकर्स ने रजिस्टर करवा लिए है। ऐसे में फिल्म मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति ने ‘चंद्रयान 3’ पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर चंद्रयान 3 पर फिल्म बनाने जा रहे है।
जगन शक्ति ने फिल्म बनाने का किया ऐलान
जगन शक्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान ये ऐलान किया की वो मिशन मंगल की टीम के साथ ही फिल्म बनाने का विचार कर रहे है। फिल्म में अक्षय अभिनय करेंगे या नहीं इस बात पर अभी मुहर नहीं लगी है।
मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति ने आगे कहा की वो फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। वो अपनी बड़ी बहन से फिल्म की कहानी पर इनपुट लेंगे। उनकी बहन इसरो में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक है।
कई सारे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स लाइन में
जगन शक्ति के अलावा कई सारे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स चंद्रयान-3 मून मिशन की सफ्ता पर फिल्म बनाना चाहते है। खबरों की माने तो IMPAPA यानी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और IFTPC के ऑफिस में फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम रजिस्टर करने के लिए आवेदन दे दिया है।
इनमें से कुछ ही मेकर्स को फिल्म के निर्माण की अनुमति दी जाएगी। IMPALA के एक अधिकारी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा की सभी ऍप्लिकैंट्स को देखा जाएगा। फिल्म बनाने की अनुमति कुछ ही मेकर्स को दी जाएगी।