Aamir Khan Daughter Wedding: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के साथ तीन जनवरी को शादी कर ली। मुंबई में दोनों ने कोर्ट मैरिज की। ऐसे में अब कोर्ट मैरिज के बाद कपल उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। जिसके लिए परिवार वालों और करीबी दोस्तों के साथ शुक्रवार को कपल उदयपुर पहुंच गए है।
वर्कआउट की फोटो कि शेयर
इसी बीच दुल्हन आयरा खान ने सोचिए मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है। इन् फोटोज में सभी मस्ती मूड में दिखाई दे रहे है। फोटो में सभी हाथ के बल उलटे खड़े हुए है। इस फोटो को पोस्ट कर आयरा ने जबरदस्त कैप्शन लिखा।
फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा ये
आयरा की शादी फिटनेस ट्रेनर नूपुर से हुई है। ऐसे में उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा ”जब तक बहुत सारा वर्कआउट न किया जाए, तब तक क्या ये हमारी शादी हुई?” इसके अलावा उन्होंने वर्कआउट कर रहे लोगों को मेंशन भी किया। उन्होंने आगे बताया कि वॉर्म अप के लिए ‘ब्रिंग सैली अप’। वर्कआउट के लिए पुश-अप्स, जंप स्क्वैट्स, नमस्कार पुश-अप्स, स्काट एंड प्रेस आदि एक्सरसाइज की।
इस दिन से शुरु होंगे शादी के फंक्शन
खबरों की माने तो ये तस्वीरें उदयपुर के ताज लेक पैलेस की है। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों की रीती रिवाजों के साथ उदयपुर में शादी होगी। शादी के फंक्शन 7 जनवरी से शुरू होंगे और 10 तारीख तक चलेंगे। आज से ही परिवार वाले जश्न में शामिल होंगे।