आमिर खान की बेटी आइरा खान(Ira Khan) खबरों में बनी हुई है। तीन जनवरी को उन्होंने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे(Nupur Shikhare) के साथ कोर्ट मैरिज की। जिसके बाद उदयपुर में रीती रिवाजों के साथ शादी कर रहे है। ऐसे में आज से ही शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए है। आइरा खान की मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आइरा ने लगाई नूपुर के नाम की मेहंदी
उदयपुर में कपल डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है। ऐसे में आज से फक्शंस शुरू हो चुके है। सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे में अब मेहंदी फक्शन की भी फोटोज और वीडियोज दर्शकों को देखने को मिल रही है।

मेहंदी फक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
तस्वीरों में आइरा खान हाथों पर मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं। तो वहीं दुल्हें राजा नूपुर उनके पीछे से पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान आइरा ने ऑफ वाइट ड्रेस पहनी हुई है।
साथ ही आखों में चश्मा भी लगाए हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ ही लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी। तो वहीं दूसरी तरफ नूपुर पिंक शर्ट के ऊपर चॉकलेट ब्राउन हॉफ जैकेट पहने दिखाई दिए।

आइरा-नूपुर की शादी के सभी फंक्शन की डेट
आठ जनवरी को आइरा खान और नूपुर शिखरे की मेहंदी सेरेमनी है। जिसके बाद नौ जनवरी को संगीत होगा। इसके बाद 10 जनवरी को शादी होगी और फिर लास्ट में डिनर के साथ ये फक्शंस समाप्त होंगे।