अगले सात दिन उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी रहेंगे। एवलांच और भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क रखते हुए पुलिस को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा है।
बर्फबारी से संबंधित खबर का प्रचार-प्रसार करने की अपील की
इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार ने आईजी गढ़वाल और जिला पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग भी की। जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बर्फबारी के संबंध में न्यूज़ चैनलों, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।
अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
डीजीआरई चंडीगढ़ कि ओर से प्रदेश के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ओर चमोली के लिए एवलांच की चेतवानी जारी की है। जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम, एसडीआरएफ, आपदा राहत कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों, फायर सर्विस और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ और अन्य आपदा राहत वाले विभागों की टीमों को ऐसे स्थानों पर पहले ही नियुक्त कर दिया जाए जहां आपदा की आशंका ज्यादा रहती है।
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से की अपील
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील कर कहा की वह मौसम का रुख देख कर ही आगे की यात्रा तय करें। उन्होंने कहा की मौसम को साफ देख कर ही यात्रा के आगे का सफर तय करें।