Dehradun news: देहरादून में पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। घटना विजयदशमी के पर्व की है। जब सभी पत्रकार रावण दहन के कार्यक्रम को कवर करने के लिए परेड ग्राउंड (Parade ground dehradun) पहुंचे थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरोगा ने की पत्रकार के साथ बदसलूकी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दरोगा पत्रकार को धक्का मारकर बाहर निकाल रहे हैं। पीड़ित पत्रकार की पहचान ओम प्रकाश सती के रूप में हुई है। मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पत्रकार की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने तो दरोगा को अपना परिचय भी दिया की मैं पत्रकार हूं।
SSP ने किया दरोगा को लाइन हाजिर
बावजूद इसके दरोगा ने एक नहीं सुनी और अपना आपा खोते हुए पत्रकार को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है घटना का संज्ञान लेते हुए देहरादून के कप्तान अजय सिंह ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन पत्रकार यूनियन दरोगा को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
पत्रकारों ने की डीजीपी से मुलाकात
बुधवार को कुछ पत्रकारों ने DGP Ashok Kumar से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीजीपी को मामले से अवगत करते हुए दरोगा हर्ष अरोरा को सस्पेंड करने की मांगी की। बता दें इस घटना के बाद से देहरादून शहर के सभी पत्रकारों में आक्रोश है।