हल्द्वानी- पूर्णकालिक विस्तारकों की दो दिवसीय बैठक में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर भी बोले लेकिन इस विषय में गंभीर नहीं दिखे. हल्द्वानी आईएसबीटी के निमार्ण कार्य पर लगी रोक के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गम्भीर नहीं दिखे. इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया है.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा की आईएसबीटी का निर्माण उनकी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है लेकिन उन्होने हल्द्वानी आईएसबीटी के कार्य को जल्द शुरू करने के सवाल में अपना रूख साफ नहीं किया है और इस पर एकबार फिर से संशय बरकरार रखा है।