
Inder Raj Bahl Death: फिल्म निर्माता इंदर राज बहल अब इस दुनिया में नहीं रहे। हेमा मालिनी की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में वो सह-निर्माता थे।फिल्मकार रिक्कू राकेश नाथ ने इंदर राज के निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की 23 फरवरी को इंदर राज बहल का निधन हो गया है। 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Inder Raj Bahl की इस दिन होगी प्रार्थना सभा
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता इंदर राज बहल ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 84 साल की उम्र में में उनका निधन हुआ। बता दें की निर्माता का निधन 23 फरवरी को ही हो गया था। 26 फरवरी को इंदर राज की प्रार्थना सभा होगी।
हेमा मालिनी के सचिव रहे इंदर राज
काफी लंबे वक्त तक इंदर राज बहल हेमा मालिनी के सचिव थे। हेमा मालिनी की राज ने काफी सहायता की थी। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो को प्रड्यूस किया है। जिसमें हेमा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ शामिल है। ये फिल्म 1977 में जारी हुई थी।
इन फिल्मों और टीवी शो का किया निर्माण
इंदर राज बहल ने ‘स्वामी’ और 1982 में रिलीज हुई ‘शौकीन’ को भी इंदर ने सह-निर्मित किया था। दोनों फिल्मों को बासु चटर्जी ने ही डायरेक्ट किया गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘बनारस’ और टीवी शो ‘दर्पण’ का भी निर्माण किया।