मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां उज्जैन में सड़क किनारे बुधवार शाम को एक युवक ने महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला को शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप किया और धमकी देकर फरार हो गया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़ित महिला को थाने लाया गया, जहां शिकायत पर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि युवक शराब की दुकान में मिला था और उसने शादी का लालच दिया फिर रेप कर उसे धमकी देकर वह फरार हो गया। महिला का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल रवाना किया गया है। ये घटना उज्जैन के कोयला फाटक की शराब की दुकान के पास देखी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का रिएक्शन
वहीं इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, धर्म नगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई। इस बार भी काला टीका कानून- व्यवस्था के माथे पर ही लगा है। यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल है तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझे जे सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है।