देश भर के लोगों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103 संस्करण को सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से बिपरजॉय तूफान के बारे में बातचीत की। उन्होनें कच्छ के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने तूफान का हिम्मत से सामना किया है। वो तारीफ करने योग्य है। इसी के साथ पीएम मोदी ने देश में इंदिरा सरकार के दौरान लगाई गई इमरजेंसी को भी याद किया।
चक्रवात से हुई तबाही से तेजी से उभरेंगे
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दो दशक पहले कच्छ में आए भूकंप को याद किया और कहा कि उस भूकंप को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। लेकिन आज गुजरात का कच्छ जिला सबसे ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है। उन्होनें कहा कि ठीक इसी तरह कच्छ के लोग बाइपरजॉय चक्रवात से हुई तबाही से तेजी से उभरेंगे। बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कठिन-चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है।
इंदिरा सरकार की इमरजेंसी काला दौर- पीएम
वहीं मन की बात कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी ने इंदिरा सरकार के दौरान देश में लगाई गई इमरजेंसी को याद किया। इस दौरान वो इंदिरा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होनें कहा कि कोई भी इमरजेंसी के काले दौर को नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा- हम 25 जून को नहीं भूल सकते, जिस दिन आपातकाल लगाया गया था। यह भारत के इतिहास का एक काला काल था। लाखों लोगों ने अपनी पूरी ताकत से आपातकाल का विरोध किया। उस दौर में लोकतंत्र के समर्थकों पर इतना अत्याचार किया गया था कि आज भी मन कांप उठता है। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं तो हमें ऐसे अपराधों को भी देखना चाहिए। यह युवा पीढ़ी को लोकतंत्र का अर्थ और महत्व सिखाएगा।
वसुधैव कुटुंबकम इस वर्ष योग दिवस की थीम
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस साल योगा दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम होगी। पीएम ने कहा कि इसका मतलब ‘एक विश्व एक परिवार’ के रूप में सबका कल्याण से है। हर बार की तरह इस बार भी देश के कोने-कोने में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।