- Advertisement -
हरिद्वार से दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। इसमें ट्रक चालक और स्कूटी सवार में मामूली कहासुनी के चलते ट्रक चालक ने स्कूटी सवार के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल, ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, खड़खड़ी निवासी ऋषभ गंगा घाट के पुल पर प्रसाद बेचने का काम करता था। वह अपनी स्कूटी से चंडी घाट चौक से गुजर रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक उसकी बगल से निकला। इसके चलते ऋषभ का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा। इसके बाद ऋषभ ने स्कूटी को तेज भगाकर ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और अपनी स्कूटी ट्रक के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद ऋषभ ने ट्रक चालक को नीचे उतरने के लिए कहा।
- Advertisement -
दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। पहले तो ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को सामने से हटने के लिए कहा। लेकिन जब स्कूटी सवार ऋषभ सामने से नहीं हटा तो ट्रक चालक ने गुस्से में आकर स्कूटी सवार ऋषभ के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। इससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस ने यूपी के फतेहपुर के थाना थडियाओ के ग्राम लतीफपुर निवासी आरोपित चालक मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।