Big NewsUttarakhand

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, बजट सत्र को लेकर लिया जाएगा फैसला

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है। बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) देहरादून में होगी| इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है।

बजट सत्र को लेकर लिया जा सकता है फैसला

कैबिनेट की बैठक आज दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है क्योंकि आज बैठक में आगामी बजट सत्र से लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही बजट सत्र कहां होगा इसको लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में रखे जा सकते हैं एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव

कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। इसके साथ ही आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति, बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन और उपनल कर्मचारियों समेत विभिन्न प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button