Big NewsUttarakhand

IMD ने जारी किया भारी से भारी का रेड अलर्ट, इन तीन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड के कई जिलों में कल भी भारी से भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में आवजाही न करने की हिदायत दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद नैनीताल, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले में 13 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.

इन तीन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बादनैनीताल, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों ने 13 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है. नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह और उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट और हरिद्वार डीएम ने आदेश का अनुपालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

इन दो जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल

IMD ने जारी किया भारी से भारी का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी से भारी बारिश के आसार हैं. इन जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन ने आने वाले दो दिनों तक जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही लोगों को नदी-नालों के पास ना जाने की हिदायत दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button