उत्तराखंड में सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक ढांचों को हटाने की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।
अवैध दरगाह पर प्रशासन की कार्रवाई
प्रशासन की टीम ने पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी ज़मीन पर बनी अवैध दरगाह पर बुलडोजर चलाया। सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी।

मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



