मुख्यमंत्री आवास में लोकपर्व इगास बेहद सादगी से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना और सुंदरकांड पाठ कर प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की. सीएम धामी ने इगास पर्व पर भैलो पूजन कर भैलो खेल ढोल दमाऊ भी बजाया.
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को इगास की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी लोक परम्पराओं और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि आज पूरा राज्य धूमधाम से इगास मना रहा है.
सीएम ने कहा कि लोक संस्कृति और लोक परम्परा देवभूमि की पहचान है. इगास का पर्व हमारे लिए बेहद विशेष है. इस लोक पर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीते कुछ साल से सार्वजनिक अवकाश की परम्परा भी शुरू की गई है.
सीएम ने कहा कि हाल ही में हुए प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मलेन में भी प्रवासी उत्तराखण्डियों से भी उन्होंने अपने गांव में जाकर लोक पर्व को मनाने का आग्रह किया था.