highlightUttarakhand

इगास पर्व आज: सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, प्रवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व/बूढ़ी दीपावली की बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने जारी संदेश में कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति और लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई

सीएम धामी ने कहा हमारे लोक पर्व और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं। सीएम ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति और लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरा देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं।

प्रवासी उत्तराखंडवासियों से की अपने पैतृक गांव में इगास पर्व मनाने की अपील

सीएम ने कहा कि हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड़ सकें, इसके लिए राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परम्परा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति और लोक पर्वों से जुड़े, इसके भी प्रयास होने चाहिए। प्रवासी उत्तराखंडवासियों से भी सीएम ने अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें। साथ ही प्रदेश के विकास में सहभागी बने। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की भी कामना की है।

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में क्यों मनाई जाती है दीपावली के 11 दिन बाद बूढ़ी दिवाली ? क्या है इगास की कहानी ?

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button