Big NewsUttarakhand

राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद से हटाए गए IFS राहुल, एक महीने में ही हटाने पर उठे सवाल

राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर एक महीने पहले ही IFS राहुल ने पदभार ग्रहण किया था। लेकिन एक महीने के बाद ही उन्हें शासन ने पदमुक्त कर दिया है। उनको हटाए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद से हटाए गए IFS राहुल

राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर IFS राहुल को शासन द्वारा पदमुक्त कर दिया गया है। बता दें कि एक महीने पहले ही आईएफएस राहुल ने राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर पदभार संभाला था। एक महीने में ही उन्हें हटाने पर सवाल उठ रहे हैं।

एक महीने में ही हटाने पर उठे सवाल

आईएसएस राहुल को एक महीने में ही हटाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में पोस्टिंग मिलने पर और मैनेजमेंट का जिम्मा देने पर जमकर विरोध हुआ था। विवाद होने के बाद अब शासन द्वारा इस फैसले को वापस ले लिया गया है।

इसलिए हो रहा था विरोध

बता दें कि आईएसएस राहुल को डायरेक्टर बनाने पर इसलिए विवाद हुआ था क्योंकि चर्चित जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पाखरो वन रेंज घोटाले में इनका नाम भी सामने आया था। IFS राहुल की पाखरो वन रेंज घोटाला मामले में अवैध वृक्ष कटान और निर्माण में इनकी कथित संलिप्तता सामने आई थी। जिसके लिए वो ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button