पाखरो रेंज घोटाला एक बार फिर चर्चाओं में है। सोमवार को ईडी ने हरक सिंह रावत को पूछताछ के लिए बुलाया था। 12 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बारे में अपने पुराने अंदाज में जवाब दिया। लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी कि उत्तराखंड में सियासी पारा हाई हो गया है।
मेरा मुंह खुला तो राजनीति में आ जाएगा भूचाल
ईडी की पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत मुखर हो गए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि “मुझे जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, मेरा मुंह खुला तो उत्तराखंड ही नहीं देश की राजनीतिक में भूचाल आएगा।” उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।
जिनके घर कांच के हों उन्हें दूसरे के घरों पर नहीं मारने चाहिए पत्थर
जिनके घर कांच के हों उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने तुम्हारे घर पर पत्थर मारा तो उस दिन क्या करेगी ईडी क्या करेगी सीबीआई। इसके साथ ही उन्होंने मनी लाड्रिंग मामले में जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा तब वो देंगे प्रमाण।