बहुत से लोग गाड़ी चप्पल पहन कर ही चलाते हैं। कुछ लोगों को इसमें कम्फर्टेबल लगता है तो कुछ लोग जल्दी के लिए ऐसा करते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। वरना आपका भी चालान हो सकता है।
चप्पल पहन कर वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान
अगर आप भी चप्पल पहन कर गाड़ी चलाते हैं तो जरा ध्यान दें। वरना आपका भी ऐसा करने पर चालान हो सकता है। चप्पल पहनकर वाहन चलाने के मामले में पिछले दो साल में आरटीओ हल्द्वानी क्षेत्र में 489 लोगों के चालान हुआ है। बीते दो सालों में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर और टनकपुर में भी इस मामले में चालान किए जा चुके हैं।
चप्पल पहन गाड़ी चलाने से हो सकता है चालान
हल्द्वानी क्षेत्र में 489 लोगों का चालान इसलिए हुा क्योंकि वो चप्पल पहनकर गाड़ी चला रहे थे। जी हां रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, नैनीताल, हल्द्वानी और टनकपुर में इस मामले में 489 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं। इसके पीछे परिवहन विभाग ने कारण बताते हुए कहा है कि जूते पहनकर वाहन चलाना सुरक्षित होता है।
चारपहिया और दोपहिया दोनों वाहनों को चलाते समय पहने जूते
इस मामले में जानकारी देते हुए पिवहन विभाग ने कहा कि चारपहिया वाहन हो या दोपहिया वाहन दोनों को चलाते वक्त जूते पहना सुरक्षित है। इसके साथ ही चप्पल पहनकर वाहन चलाना पूरी तरह से मना है। इसलिए हमेशा जूते पहनकर ही वाहन चलाएं।
रूद्रपुर में हुए सबसे ज्यादा चालान
चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने के मामले में सबसे ज्यादा चालान अब तक रूद्रपुर में हुए हैं। बीते दो सालों में रुद्रपुर में 347 चालान हुए हैं। जिसके बाद इस मामले में रामनगर में 83, काशीपुर में 32, टनकपुर में 22, हल्द्वानी में चार और नैनीताल में एक चालान हुआ है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि चप्पल पहनकर वाहन चलाना नियमों का उल्लंघन है। इसलिए इस पर भी चालानी कार्रवाई की जाती है।