Entertainment

अगर ये पिक्चर नहीं चल पाई तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा, सलमान खान को सता रहा है फिल्म फ्लॉप होने का डर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी की भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। शाहरुख़ की पठान में कैमियो करने के बाद अब ऑडियंस सलमान को बड़ी स्क्रीन पर देखने को बेताब है। हालांकि इस फिल्म को लेकर सलमान को एक डर सता रहा है।

पिक्चर नहीं चल पाई तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा: सलमान

सलमान खान अपनी मूवी का ट्रेलर लॉच करते वक्त काफी खुश थे। इसी दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी से एक सवाल पुछा गया। जिसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने सलमान की तारीफ की और कहा लोगों को काम करने के लिए शायद सुपरस्टार मिल जाए। लेकिन सलमान के साथ काम करने का मौका किस्मत से मिलता है। इसी बात को सुनते हुए सलमान ने कहा अगर ये पिक्चर नहीं चल पाई तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा। सब के सब यही बोलेंगे की इस इंसान की वजह से ही फिल्म नहीं चली। सलमान की इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है की सलमान फिल्म को लेकर चिंतित है।

ख़राब फिल्में बनेंगी तो कैसे चलेगी: सलमान खान

इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था की जब ख़राब फिल्में बनेंगी तो बॉक्स ऑफिस पर कैसे चलेगी। इसके आगे उन्होंने कहा की कहीं यह बात मुझ पर ही भारी ना पड़ जाए।

आपको बता दें की ईद के अवसर पर रिलीज़ होने वाली किसी की भाई किसी की जान को सलमान का ही प्रोडक्शन हाउस प्रडूस कर रहा है। फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के साथ वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम आदि  भी फिल्म का हिस्सा हैं।  

Back to top button