Nainital News: जाम की समस्या नहीं सुलझाई, तो होगी जोशीमठ जैसे हालात

Nainital news: जाम की समस्या नहीं सुलझाई, तो होंगे जोशीमठ जैसे हालात

Yogita Bisht
2 Min Read
uttarakhand-highcourt.jpg-

प्रदेश में पर्यटन सीजन में हिल स्टेशनों में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। मसूरी हो या नैनीताल सभी हिल स्टेशनों का एक जैसा हाल है। वीकेंड आने पर तो प्रदेश के हिल स्टेशनों पर दिनभर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती हैं। इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या पर तल्ख टिप्पणी की है।

नैनीताल का भी जोशीमठ जैसा हो सकता है हाल

नैनीताल हाईकोर्ट ने पर्यटन सीजन के में लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को स्वतः संज्ञान लेती जनहित याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर जाम की इस समस्या को जल्द ही नहीं सुलझाया गया तो नैनीताल के हालात भी जोशीमठ की तरह हो सकते हैं।

प्रशासन कर रहा ट्रैफिक मैनेजमेंट को नजरअंदाज

हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए कहा है कि प्रशासन ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को नजरअंदाज करके रखा है। इसी कारण अव्यवस्था हो रही है। यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि सरोवर नगरी में पार्किंग की जगह कम है। इसलिए नैनीताल में हेली सेवा शुरू की जाए। तल्लीताल से मल्लीताल के लिए इलेक्ट्रिक फेरी या केबिल कार की व्यवस्था भी हो सकती है। इसके साथ शटल सेवा बढ़ाने को कहा है।

अधिवक्ता प्रभा नैथानी ने पत्र लिख की थी शिकायत

अधिवक्ता प्रभा नैथानी ने शहर में हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर पत्र लिखकर मुख्य न्यायाधीश को शिकायत की थी। इस पत्र का मुख्य न्यायाधीश ने खुद संज्ञान लेकर इसमें सुनवाई की। जिसमें सुनवाई के बाद ये निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।