गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक IAS ऑफिसर की पत्नी को गैंस्टर से प्यार होता है। जिसके बाद वो उसके साथ भाग भी जाती है। लेकिन नौ महीने बाद वो अचानक से अपने पति के पास लौटी। शनिवार को उन्होंने अपने पति के घर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। चलिए जानते है पूरा मामला क्या है?
महिला पर बच्चे का अपहरण करने का है आरोप
दरअसल ये मामला गांधीनगर के सेक्टर 19 का है। जहां पति रंजीत ने अपने स्टाफ को कहा था कि उनकी पत्नी को घर में आने नहीं दिया जाए। पुलिस की माने तो 45 साल की सूर्या जय नाम की महिला पर बच्चे के अपहरण का आरोप था।
आईएएस ऑफिसर रंजीत कुमार के मुताबिक बीते साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। साथ ही उनकी तलाफ की प्रकिया भी जारी है। पुलिस की माने तो रंजीत तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए वो शनिवार को बाहर थे। ऐसे में उनकी पत्नी ने घर पर ना घुसने देने की वजह से जहर खा लिया। बता दें कि पति ने महिला का शव लेने से मना कर दिया।
सुसाइड नोट भी हुआ बरामद
महिला पर 14 साल के बच्चे के अपहरण का आरोप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला पति के घर वापस आई होगी। कहा जा रहा है कि पुलिस को तमिल में एक सुसाइड नोट भी मिला है।
गैंस्टर महाराजा हाईकोर्ट था महिला का प्रेमी
बता दें कि महिला का नाम एक मामले में सामने आया था। जिसमें उसका कथित गैंस्टर प्रेमी महाराजा हाईकोर्ट और सेंथिल कुमार भी शामिल है। बता दें कि ये मामला 11 जुलाई का है। जिसमें पैसों के विवाद के चलते उन्होंने एक बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे को छुड़ाने के लिए उन्होंने दो करोड़ की मांग की। हालांकि पुलिस ने बच्चे को बचा लिया। जिसके बाद पुलिस ने महिला सूर्या सहित बाकी आरोपियों की तलाश जारी कर दी।