highlightNainitalUttarakhand

IAS दीपक रावत ने किया हल्द्वानी में नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ नहर कवरिंग से लेकर सड़कों में हो रहे गड्ढों का निरीक्षण किया। इस दौरान IAS दीपक रावत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

नहर कवरिंग कार्य का किया निरिक्षण

सड़कों में गड्ढे होने के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जबकि कई लोग सड़क के गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हुए हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ नहर कवरिंग से लेकर सड़कों में हो रहे गड्ढों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकरियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को लगाई फटकार

कुमाऊं कमिश्नर ने नहर कवरिंग के कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके साथ ही कई जगह हो रहे लीकेज को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई। बता दें कुमाऊं कमिश्नर ने चौफुला चौराहे से ऊँचापुल तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया साथ ही सड़कों के हालात भी देखे। कुमाऊँ कमिश्नर ने सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तय समय पर सभी काम करने के लिए निर्देशित किया।

कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

आईएएस दीपक रावत ने कहा की आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। कमिश्नर ने नहर कवरिंग के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जबकि सड़कों की दशा को ठीक करने के लिए लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। IAS दीपक रावत ने नगर निगम के अधिकारियों को भी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button