Dehradun : डीएवी पीजी कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की हालत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डीएवी पीजी कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की हालत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
hunger strike in dav pg college

hunger strike in dav pg collegeदेहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र की हालत बिगड़ गई है। आनन फानन में उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

आपको बता दें कि डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर कई छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अधिकतर छात्र एनएसयूआई के हैं। इनमें से एक छात्र अमन भटनागर की हालत मंगलवार को बिगड़ गई। आनन फानन में उसे एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

वहीं अन्य छात्र अब भी धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों की मांग है कि कॉलेज में जल्द छात्रसंघ चुनाव कराया जाए। आपको बता दें कि पिछले तीन सालों से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया गया है। छात्रों का आरोप है कि दो सालों तक कोरोना का हवाला देकर चुनाव नहीं कराया गया। अब जबकि हालात सामान्य हो चुके हैं तब भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहें हैं।

 

Share This Article