हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र की अरोड़ा कॉलोनी में सुबह तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब घर में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे देख मौके पर चीख-पुकार मचने लगी. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घर के अंदर के लोगों का रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया.
घर में लगी भीषण आग
घटना गुरुवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि अरोड़ा कॉलोनी में अपर्णा तोमर के मकान में भीषण आग लगी हुई है. सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत की कोशिश के बाद घर में घुसी और अंदर के लोगों को सकुशल बाहर निकाला.
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों का सफल रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड के लीडिंगमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के स्टोर में समरसेबल के स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हादसा हुआ था.