Big NewsChamoli

Badrinath Highway: बद्रीनाथ हाईवे पर रोडवेज बस और कार की जबरदस्त टक्कर, मां और बेटे गंभीर रूप से घायल

Badrinath Highway Accident News: गुरुवार को बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Badrinath Highway पर रोडवेज बस और कार की जबरदस्त टक्कर

Road accident बद्रीनाथ हाईवे पर रोडवेज बस और अल्टो कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गोपेश्वर रोडवेज बस निकली थी। नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार की रोडवेज बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मां और बेटे गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए दो लोग मां बेटे हैं। दोनों ही अल्टो कार में सवार थे। घायलों की पहचान  यशोदा देवी और अतुल सती के रूप में हुई है। दोनों घायलों वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button