बिहार-बंगाल की सीमा के पास ट्रेन हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत भी हुई है। वहीं 60 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
कितना मुआवजा मिलेगा?
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में बढ़ोतरी की गई है। इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रुप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रुप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी।
कई फीट हवा में उछल गई बोगियां
जानकारी के अनुसार हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गई जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुखार मच गई।