Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आसमान में मंडराए और ओझल हो गए, आखिर कहां से आए थे वो…VIDEO

cm pushkar singh dhami

देहरादून: राजधानी देहरादून के असमान में 10 जेट प्लेन मंडराते हुए नजर आए। एक लाइन में तेज रफ्तार से आसमान उड़ते जेट लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने रहे। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि ये आए कहां से थे और कहां ओझल हो गए।

तेज रफ्तार से आए ये एरोप्लेन ठीक वैसे ही करतब भी दिखा रहे थे, जैसे किसी एरो-शो में जेट प्लेन करतब दिखाते नजर आते हैं। हल्के लाल रंग में रंगे जेट प्लेन कहां से आए, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।

https://youtu.be/Ts-uDm61CWs

Back to top button