Dehradunhighlight

नक्शे पास करने खेल में घिर गया आवास विभाग, हाईकोर्ट में देना पड़ेगा जवाब

आवास विभाग नक्शे पास करने के खेल में घिरता नजर आ रहा है। इस मामले में आवास विभाग को अब हाईकोर्ट को जवाब देना पड़ेगा। इस मामले में अभिनव थापर ने सवाल खड़े किए थे।

नक्शे पास करने खेल में घिरा आवास विभाग

2021 में शुरू की गई ओटीएस पर आवास विभाग की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। आवास विभाग नक्शे पास करने के खेल में घिरता नजर आ रहा है।

2021 में जो ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू की गई थी, उसके तहत विभाग ने नक्शे पास करने के सख्त नियम रखे गए थे। लेकिन इससे पहले 3.5 मीटर चौड़े रास्ते पर भी अस्पताल, नर्सिंग होम के नक्शे पास कर दिए गए। इसी मामले में अब आवास विभाग को हाईकोर्ट को जवाब देना है।

अभिनव थापर ने ओटीएस पर खड़े किए थे सवाल

अधिवक्ता अभिनव थापर ने ओटीएस पर सवाल खड़े किए थे। इस मामले में उनका कहना था कि इस योजना के तहत उन भवनों के नक्शे तो पास होंगे, जिनके सामने की सड़क कम से कम नौ मीटर चौड़ी होगी।

लेकिन अगर इससे कम चौड़ी सड़कें हैं तो नक्शा मान्य नहीं होगा। जबकि राजधानी दून में ही कई नर्सिंग होम, अस्पताल ऐसे हैं, जिनके रास्ते 3.50 मीटर चौड़े होने के बावजूद एमडीडीए ने उनका नक्शा पास कर दिया।

14 जून को होगी मामले की अंतिम सुनवाई

इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने आवास विभाग को निर्णय लेते हुए कोर्ट को अवगत कराने को कहा था। लेकिन इस बात को दो साल से भी ज्यादा का समय हो गया है अब तक आवास विभाग का जवाब सामने नहीं आया है।

शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश दिए कि 14 जून तक सभी पक्ष अपने जवाब दें। इस मामले की अंतिम सुनवाई अब 14 जून को होगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button