Uttarakhandhighlight

बड़े ब्रांड के रूप में विकसित हो House of Himalayas, सीएस ने दिए निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज (House of Himalayas) के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज को एक बड़े ब्रांड के रूप में विकसित किया जाए.

बड़े ब्रांड के रूप में विकसित हो House of Himalayas

मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज की पहचान को बनाए रखने के लिए इसके उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके लिए प्रत्येक उत्पाद की गुणवत्ता का मानक निर्धारित किया जाए. सीएस ने कहा कि जीआई टैगिंग से होने वाले लाभ को बढ़ाए जाने के लिए इसके उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने इसके लिए कृषि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाए जाने के निर्देश दिए.

मार्केटिंग पर दिया जाए जोर : CS

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज को पहचान दिलाने के लिए इसकी ब्राण्डिग और मार्केटिंग पर जोर दिया जाए. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स और अपनी वेबसाईट के माध्यम से बेचे जाने के साथ ही अन्य राज्यों में आउटलेट्स बढ़ाए जाएं. इसके साथ ही, हथकरघा और हस्तशिल्प में लगातार नए उत्पादों को शामिल किया जाए.

पहाड़ी खेती को बढ़ावा देगा House of Himalayas

बैठक में सचिव राधिका झा ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए उच्च प्रीमियम प्रदान करके पहाड़ी क्षेत्रों में खेती को लाभप्रद बनाना है. सचिव ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र से कृषि और उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देते हुए राज्य के प्रामाणिक और प्रीमियम गुणवत्ता वाले उत्पादों से उत्तराखंड के किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के सेंटर, उत्पादों को मिलेगी नई पहचान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button