हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के लिए विभागीय अधिकारीयों ने घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का रेट तय कर दिया गया है। गोविंदघाट में चमोली जिला पंचायत, ईडीसी, घोड़ा-खच्चर संचालक समिति, टैक्सी यूनियन, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग के अधिकारियों की बैठक में रेट लिस्ट को तय किया गया।
- Advertisement -
गोविंदघाट से पांच किलोमीटर की दूरी पर पुलना गांव तक तीर्थयात्री वाहन से और यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हेमकुंड साहिब तक पैदल जाते हैं। तीर्थयात्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव घांघरिया में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचते हैं और दूसरे दिन छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं। अधिकांश तीर्थयात्री पैदल दूरी अधिक होने के कारण घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी में बैठकर यात्रा करते हैं। जिसका अब रेट तय हो चुका है।
आने जाने का तय रेट
पुलना गांव से घोड़ा-खच्चर में घांघरिया तक- 9 किलोमीटर- 4300 रुपये
पुलना गांव से डंडी-कंडी में घांघरिया तक- 1900 रुपये
घांघरिया से डंडी-कंडी में हेमकुंड साहिब तक-6 किमी- 2900 रुपये
घांघरिया से घोड़ा-खच्चर में हेमकुंड साहिब तक- 2700 रुपये