DehradunBig News

विकासनगर में भीषण सड़क हादसा : बस और लोडर की जोरदार भिड़ंत, बच्चा समेत दो की मौत

देहरादून के विकासनगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. प्राइवेट बस ओर लोडर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बच्चा समेत दो की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बस और लोडर की जोरदार भिड़ंत

घटना सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में हुआ. बताया जा रहा है बस और लोडर की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बस सड़क पर ही पलट गई. हादसे में एक बच्चा समेत दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है बस आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी.

रेस्क्यू अभियान जारी

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में झाझरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में स्कूली बच्चे ज्यादा बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम विकास नगर और सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.

मृतकों का विवरण

पवन (24) पुत्र जयपाल निवासी सहसपुर
कादिर (17) पुत्र साजिद निवासी सहसपुर (छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज)

बस सवार घायलों का विवरण

जगमोहन सिंह (53) पुत्र सुरवीर सिंह निवासी बड़कोट
पिंटू कुमार (27) पुत्र राम आसरे निवासी सेलकोई
मानसी गुप्ता (14) पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर
गुरमीत (21) पुत्र धर्म पाल निवासी धाकरनी (bus conductor)
कनीजा खातून (60) पत्नी नसीब उद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक
नसीबुद्दीन (65) पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक
आवेश (14) पुत्र हसन दीन निवासी सहसपुर
मारिया (15) पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर
हुमा (16) पुत्री नवाब निवासी शेरपुर
मसीदा (15) पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर
हर्ष (3) पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर
शिल्पा (24) पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर
शोएब (17) पुत्र वाज़िद निवासी मलूक चाँद
विनोद (30) पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर निवासी विकास नगर
मूसेद (16)

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button