Nationalhighlight

Sonam Raghuvanshi पर बनेगी फिल्म, हनीमून इन शिलॉन्ग’ में कौन निभाएगा राजा रघुवंशी का किरदार?

Honeymoon in Shillong Movie on Raja Raghuvanshi Murder Case: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर के बारे में आप सभी को पता ही होगा। Sonam Raghuvanshi द्वारा किए गए इस हत्याकांड पर एक फिल्म दर्शाई जा रही है। मुंबई के एक फिल्म डायरेक्टर ने इसी सिलसिले में रघुवंशी परिवार से मुलाकात की।

जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माण को लेकर जानकारी साझा की। परिवार की तरफ से सहमति मिलने के बाद मूवी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म का टाइटल भी डिसाइड हो गया है। वो है हनीमून इन शिलॉन्ग। इतना ही नहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनलाइज हो गई है।

Sonam Raghuvanshi पर बनेगी फिल्म हनीमून इन शिलॉन्ग’ Honeymoon in Shillong Movie on Raja Raghuvanshi Murder Case

‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की शूटिंग 15 अगस्त से इंदौर में होने जा रही है। फिल्म में इंदौर के लोकर कलाकार को जगह मिली है। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे फिल्म के काम से चार अगस्त को मुंबई रवाना होंगे।

रिश्तों के खून की कहानी आएगी सामने

डायरेक्टर ने बताया कि ये कहानी हत्या की नहीं है बल्कि रिश्तों के टूटने और विश्वासघात की कहानी है। फिल्म लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई जा रही है। ताकि कोई और परिवार इस तरह शिकार ना बने।

कहा होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म की 80% शूटिंग इंदौर और 20% हिस्से की शूटिंग शिलॉन्ग में होगी। इंदौर में शूटिंग के लिए कई लोकेशन को सर्च भी किया जा चुका है।

रघुवंशी परिवार ने दी सहमति

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उनकी एक फिल्म डायरेक्टर से बात हुई। जो चाहते है कि वो राजा के जीवन पर एक फिल्म बनाए। डायरेक्ट ने उनसे फिल्म निर्माण के राइट्स मांगे। जिस पर विपिन ने साफ किया ये वो पहले स्क्रिप्ट पढ़ेगे तभी कोई निर्णय लेंगे। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने की अनुमति दे दी।

क्या रहेगी फिल्म की कहानी?

फिलहाल परिवार के किसी भी सदस्य का इस फिल्म में कोई रोल नहीं है। निर्देशक इस फिल्म में राजा के बचपन से लेकर कॉलेज और विवाह के बाद मर्डर तक की पूरी कहानी बताई जाएगी।

Back to top button